बड़वाह: बड़वाह: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के तीन छात्र खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन
बड़वाह उत्कृष्ट विद्यालय के तीन छात्र खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तर हेतु हुआ है।पीटीआई केआर वर्मा ने शुक्रवार दोपहर ढाई बजे बताया कि संभागीय एथलेटिक्स अंडर 19 प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित हुई जिसमें 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमें छात्र कमल मुन्ना 400 मी हर्डल्स,यस संतोष ठाकुर,जितेंद्र शिवराम क्रॉस कंट्री 6 किलोमीटर दौड़ मैं शानदार प्रदर्शन किया है।