भैंसदेही: ग्राम बोथिया में नल-जल योजना के तहत जनप्रतिनिधियों ने पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया
भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोथिया मे नल-जल योजना के तहत जल निगम द्वारा पेयजल टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े पूर्व सरपंच परस राम राने, पंच ज्ञानू भलावी, पंच गुलाब कासदे, बबलू खाड़े,विनोद हरसुले, गुणवत बारसकर,की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों जनजातिय गौरव यात्रा मे बात रखीं थीं।