निज़ामाबाद: निजामाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 वारंटियों को किया गिरफ्तार और भेजा न्यायालय
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना कि पुलिस ने आज सोमवार के दिन सुबह ग्यारह बजे आठ वारंटियों को गिरफ्तार करआ न्यायालय को भेज दिया है और वही गिरफ्तार वारंटियों में बबलू यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी सेमरा थाना निजामाबाद फौजदार पुत्र छट्टठू निवासी भैरोपुर सुमन पत्नी उमा निवासी भैरोपुर कौशिल्या पत्नी फौजदार निवासी भैरोपुर आदि हैं।