बारां: मेहर समाज मंदिर पर सम्मान समारोह का आयोजन, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मेहरा का स्वागत किया गया
Baran, Baran | Sep 28, 2025 रविवार को दोपहर बारह बजे मेहर समाज मंदिर बारां के परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता जिला संयोजक रविकांत भरकुण्डियां पूर्व सरपंच ने की मुख्य अतिथि एस आई बारां लक्ष्मण लाल मेहरा रहे कोषाध्यक्ष बाबू लाल मेहरा ने बताया कि शारीरिक शिक्षक संघ जिला बारां के हुए वार्षिक चुनाव में समाज के सत्य नारायण मेहरा अध्यक्ष बनने पर समाज में ख़ुशी की लहर रही।