श्री मां गंगा सेवा समिति व अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति के तत्वावधान में सिद्ध नाथ धाम, द्वितीय काशी जाजमऊ में 25 दिसंबर को विशाल गंगा महोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह बात सिद्ध नाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी अरुण चैतन्य पुरी महराज ने कृष्णा वाटिका लान में सोमवार 2 बजे जानकारी दी