ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: महिला का आरोप- 6 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने दिया धोखा
ग्वालियर। शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला का आरोप है कि वह पिछले कई सालों से *लिव-इन रिलेशनशिप* में रह रही थी। रिश्ते के दौरान उसे शादी का भरोसा दिया गया और एक बच्चा भी हुआ, लेकिन अब साथी ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। न्याय की तलाश में महिला सीधे *SP ऑफिस* पहुंची और जनसुनवाई में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।