धान खरीद केंद्र खीरी पर धान तौल में गड़बड़ी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खीरी थाना क्षेत्र के जोरा गांव निवासी किसान अपनी धान हाट शाखा के क्रय केंद्र खीरी पर लेकर आए थे। जहां उनकी धान तौल शुरू हुई थी, केंद्र प्रभारी पर आरोप लगाया गया कि बीच में ही उनकी तौल बंद करा दी गई। जिसकी वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।