चमोली: बारिश से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों का ग्राम ठेली के युवाओं ने श्रमदान कर किया निर्माण
भारी बारिश के चलते ग्राम ठेली के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए थे जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार शाम चार बजे ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि ग्रामीणों ने श्रमदान कर पैदल क्षतिग्रस्त रास्तों निर्माण किया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।