कुम्हेर: कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव उवार में दो पक्षों के बीच झगड़ा, एक पक्ष के 5 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी अस्पताल में भर्ती
कुम्हेर थाना क्षेत्र उधार निवासी जगदीश ने बताया कि बीती रात 8:बजे करीब भरतपुर से आ रहा था रास्ते में धर्मेंद्र,मेघश्याम कोमल सहित उनके परिवार के लोगों ने लाठी डंडे पत्थरों से हमला कर दिया, हमले में सुनील, जगदीश, नारायण , तेजपाल सहित एक अन्य घायल हो गया, सभी को कुम्हेर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देखकर छुट्टी दे दी गई, कुम्हेर थाना में मामला दर्ज