डौण्डीलोहारा: रायपुर से बीजापुर जा रही CRPF जवानों से भरी बस पलटी, 4 गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार
पायल ट्रेवल्स की यात्री बस (रायपुर से बीजापुर के भोपालट्टनम कैंप की ओर जा रही थी। देर रात लगभग 12 बजे से 1 बजे के बीच यह कुसुमकसा से 2 किलोमीटर आगे शिकारीटोला मोड़ पर पलट गई।बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ देर पहले बस रुकी थी और उसके बाद तेज रफ्तार में चल रही थी। अचानक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई।