चंडी: चंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी व मारपीट
Chandi, Nalanda | Nov 11, 2025 चंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात्रि को घर मे घुसकर एक महिला से छेड़खानी व मारपीट किया। इस मामले में पीड़ित महिला की सास ने चंडी थाने में मंगलवार की दोपहर एक बजे प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा कि गांव के ही नीतीश यादव, शिवू यादव सहित अन्य लोग घर का किवाड़ ठुकठुकाने लगा। जब किवाड़ खोल तो इनलोगों ने मेरी बहु के साथ छेड़खानी कर