सरई: सरई बाजार में कलेक्टर का काफिला जाम में फंसा, 20 मिनट तक गाड़ियां खड़ी रहीं, CMO बोले- अतिक्रमण जल्द हटाएंगे
सिंगरौली जिले के सरई नगर परिषद क्षेत्र में यातायात अव्यवस्था सोमवार को उस समय सामने आई जब कलेक्टर गौरव बैनल का काफिला सरई बाजार इलाके में जाम में फंस गया। कलेक्टर करीब 20 मिनट तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान आम लोग भी भारी अव्यवस्था से जूझते नजर आए।यह कोई एक दिन की घटना नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सरई बाजार इलाके में लगभग हर दिन ऐसे ही हालात बने रहते हैं