थाना कुनकुरी क्षेत्र में गुंडागर्दी और मारपीट के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार की दोपहर दो बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामूली विवाद के बाद छह युवकों ने मिलकर विशाल खाखा नामक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों और बेल्ट से मारपीट की थी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।