अनूपगढ़: जलदाय विभाग के जेईएन ने टंकियों पर चढ़ने वाले प्रशासकों और ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
25 नवंबर को बीडीओ विनोद कुमार रैगर को निलंबित करवाने की मांग को लेकर 6 प्रशासक,2 ग्रामीण गांव 3एनडी और 10एलएम में टंकी पर चढ़ गए थे। इनके खिलाफ जलदाय विभाग के जेईएन अंकित कुमावत ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा और माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने शनिवार दोपहर 3बजे बताया कि पुलिस ने जांच शुरू के दी।