सीहोर जिले के भेरूंदा स्थित नीलकंठ रोड पर आदिम जाति कल्याण विभाग का हॉस्टल कुछ दिनों से दबंग की कब्जे में है यहां पर हॉस्टल में भैंस बकरा बकरी मुर्गा पालन का कार्य किया जा रहा है। जबकि यह बिल्डिंग हॉस्टल ग्रामीण क्षेत्र से आए बच्चों की सुविधा के लिए बनाया गया था, पर अफसोस की बात है कि अधिकारियों की मिली भगत से इस हॉस्टल को गाय भैंसों का तबेला बना दिया गया है