बेतिया के भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने आज 14 दिसंबर रविवार दोपहर 12 बजे बताया कि स्वदेशी अपनाना देश की आर्थिक मजबूती का आधार है। इसी सोच को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भाजपा द्वारा ‘हर घर स्वदेशी अभियान’ चलाया जाएगा, ताकि प्रत्येक नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सके।