ओडगी: सूरजपुर जिले के मोहरसोप पुलिस चौकी में तैनात शराबी आरक्षक को SP ने किया निलंबित
Oudgi, Surajpur | Sep 15, 2025 सूरजपुर जिले के चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के मोहरसोप पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी हृदय लाल पटले सोशल मिडिया विडियो वायरल हो रहा था शराब के नशे में धूत होकर किराना कपड़े दुकान के सामने कुर्सी पर सो गए थे जहां इस खबर को पब्लिक न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था खबर दिखाने के पास पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है