फिरोज़ाबाद: न्यायलय के बुलाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर थाना रसूलपुर पुलिस ने 9 वारंटीयों को अलग- अलग स्थानों से किया <nis:link nis:type=tag nis:id=गिरफ्तार nis:value=गिरफ्तार nis:enabled=true nis:link/>
फ़िरोज़ाबाद एसएसपी के आदेश पर आरोपियों की धर पकड़ करते हुए थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 9 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो गिरफ्त मे आये आरोपियों पर बिजली चोरी ऒर मारपीट के मामले के वारंटी है। न्यायलय के बार बार बुलाने पर हाजिर नहीं हुए थे।