कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गढ़कटरा में अवैध वनोपज भंडारित होने की सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर वन विभाग द्वारा ग्राम गड़कटरा में बड़ी छापामार कार्यवाही की गई।सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन घरों में दल-बल के साथ तलाशी ली गई.