नजीबाबाद: थाना नजीबाबाद पुलिस ने महिला को भगा ले जाने के आरोप में युवक को हिरासत में लिया
आज दिनांक 6 अक्टूबर को 12:00 बजे थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा चांदपुर स्याऊ निवासी हर्ष राजपूत चौहान नाम के युवक को हिरासत में लिया गया आरोप है युवक स्पंदना कंपनी जो कि समूह बनाकर लोन देती है जो कोतवाली रोड पर स्थित है युवक कंपनी में कार्य करता है समूह बनाने के दौरान उसका संपर्क नजीबाबाद निवासी शादीशुदा एक महिला से हो जाता है ।