डुमरा: सीतामढ़ी में गोली से जख्मी गुड्डू ठाकुर की अस्पताल में मौत, संतोष झा के गांव में अपराधियों ने मारी थी गोली
सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में गुड्डू ठाकुर की मौत हो गई है टोली से जख्मी गुड्डू ठाकुर की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हुई है बता दे की पूर्णिया थाना क्षेत्र के दोस्ती में गैंगस्टर संतोष झा के गांव में गुड्डू ठाकुर को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी थी।