शुक्रवार की रात रजौन थाना क्षेत्र के छोटी घुटिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में 35 वर्षीय दयानंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए ।गोली मुंह के सामने से मिसफायर होती हुई निकल गई । हालांकि गोली के बारूद और छर्रों के प्रभाव से उनके पूरे चेहरे पर गंभीर झटका लगा, जिससे चेहरे पर जख्म उभर आए और आंख के पास भी चोट के निशान बन गए ।