जखनिया: जखनिया-मनिहारी फद्दूपुर मार्ग का निर्माण शुरू, वर्षों पुरानी जर्जर सड़क से मिलेगी निजात
गाजीपुर के जखनिया विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। वर्षों से जर्जर पड़ी जखनिया- मनिहारी- फद्दूपुर मार्ग का निर्माण आखिरकार शुरू हो गया है।बरसात में तालाब बन जाने वाली ये सड़क अब क्षेत्रवासियों को नई उम्मीद दे रही है।जानकारी के अनुसार, मनिहारी–जखनिया–फद्दूपुर मार्ग की हालत लंबे समय से बेहद खराब थी।