उदयपुर, 07 जनवरी। अखिल भारतीय किसान सभा और आदिवासी जनाधिकार एका मंच की ओर से गोगुन्दा उप जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर आदिवासी व ग्रामीण समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद भी आदिवासियों को संपत्ति, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में न्याय नहीं मिल पाया है तथा उनके साथ अमानवीय व्यवहार जारी है।