दूनी: दूनी पुलिस ने 9 साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Duni, Tonk | Nov 25, 2025 दूनी पुलिस ने 9 साल से फरार स्थायी वारंटी को आज गिरफ्तार किया गया है, थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी जगदीश उर्फ दुर्गा निवासी जलसीना को गिरफ्तार किया है।