चिरैया: चिरैया पुलिस ने एक भट्टी पर बन रहे 1600 लीटर शराब को किया नष्ट
पूर्वी चंपारण:- चिरैया पुलिस ने एक भट्टी पर बनाया जा रहे 1600 लीटर शराब को किया नष्ट, पुलिस ने मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सेमरा के पास किया है नष्ट।