ओबरा: दुद्धी में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना की निंदा की
ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को दुद्धी बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की हालिया घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसे संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला करार दिया गया।