रहली: ग्राम सेमरा माधो में चोरों ने तोड़ा ताला, जेवरात और नकदी चुरा ले गए
Rehli, Sagar | Oct 26, 2025 सेमरा माधव ग्राम में अज्ञात चोरों ने एक किसान के सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकद रुपए चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार सेमरा माधव निवासी संतोष घोषी 55 पत्नी सहित खेत गए थे। घर के दरवाजे बंद करके ताला लगा दिया था। पति-पत्नी रात में खेत पर ही बने मकान में रुक गए। दंपती जब घर आए तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा था।