लक्सर: खडंजा गांव में किसानों के खेतों से 2 विद्युत मोटर चोरी, पुलिस जांच में जुटी
लक्सर क्षेत्र में विद्युत मोटर चोर गिरोह का आतंक बना हुआ है। विद्युत मोटर चोरों द्वारा आए दिन मोटर चोरी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। बीती देर रात लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गाँव निवासी इरफान और इर्शाद अली के विद्युत मोटर पर चोरों ने बीती रात हाथ साफ कर दिया। बताया कि जंगल में स्थित इन लोगों के सिंचाई ट्यूबवेलों पर लगाई गई विद्युत मोटर को चोरों ने ट्यूबवेल