चौथम: चौथम प्रखंड के 125 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में चौथम प्रखंड के विभिन्न 125 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। गुरुवार की सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले चौथम प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में 125 मतदान केंद्र बनाया गया है। चौथम बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है।