रूड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की तीन नाबालिग किशोरियाँ माँ की डांट से नाराज होकर स्कूल की जगह मथुरा पहुंचीं, शहर में हड़कंप
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी तीन नाबालिग किशोरी माँ की डांट से नाराज होकर स्कूल की जगह मथुरा पहुंच गई। तीन नाबालिग किशोरियों के संदिग्ध हालात मे लापता होने पर शहर में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों नाबालिग किशोरियों को मथुरा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है।