मिल्कीपुर: ग्रामसभा मज़नाई में चकमर्ग की गलत पैमाईश का आरोप, कई ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत
मिल्कीपुर के मज़नाई ग्रामसभा में लेखपाल द्वारा गलत पैमाईश करने का मामला सोमवार अपराह्न करीब 3बजे प्रकाश में आया है। कई ग्रामीण लेखपाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। आरोप है कि गांव के गाटा संख्या 4303 चकमर्ग की गलत पैमाईश की गई। ग्रामीणों के अनुसार दो अलग अलग लेखपाल द्वारा चकमर्ग की दो बार पैमाईश हुई , दोनों पैमाईश में असमानता है।