नूरपुर: भड़वार में BJP महिला मोर्चा का सम्मेलन, MLA रणबीर निक्का ने महिला मंडलों को बांटी कुर्सियां
Nurpur, Kangra | Nov 1, 2025 शनिवार भाजपा महिला मोर्चा का भड़वार में महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ।सम्मेलन में नूरपुर विधायक रणबीर सिंह निक्का उपस्थित रहे।शनिवार दोपहर 3 बजे उन्होंने कहा कि नवगठित महिला मोर्चा की यह पहली बैठक थी जिसमें सभी का परिचय कराया गया वहीं 2027 के चुनावों में भाजपा की मजबूती लिए और किस तरह बेहतर ढंग से काम हो सकता है उस पर चर्चा हुई