कनवास: ऊर्जा मंत्री ने दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर में 460 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया
Kanwas, Kota | Nov 9, 2025 ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर में सुपोषित मां अभियान के तहत कनवास और देवली भाजपा मंडल की 460 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया। कार्यक्रम रविवार शाम करीब 4 बजे सम्पन्न हुआ। इस दौरान मंत्री नागर ने कहा कि अभियान के तहत कई महीनों से गर्भवती बहनों को नियमित रूप से पोषण किट दी जा रही हैं।