पुरवा: पुरवा कोतवाली में पुलिस ने चौकीदारों के साथ की बैठक
Purwa, Unnao | Nov 9, 2025 रविवार दोपहर 12 बजे थाना पुरवा पर अमरनाथ यादव प्रभारी निरीक्षक पुरवा द्वारा शीत ऋतु के दृष्टिगत समस्त चौकीदारों के साथ मीटिंग की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही चौकीदारों को अंग वस्त्र, साफा, टॉर्च एवं सिटी डोरी वितरित की गई।