सिणधरी: बालोतरा के कांग्रेस नेता सुनील परिहार ने मनरेगा टांको को लेकर आए निर्देश पर दी प्रतिक्रिया
बालोतरा कांग्रेस नेता सुनील परिहार का मनरेगा टांको को लेकर आए निर्देश पर बुधवार शाम 7.00 बजे एक वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दिया। सुनील परिहार ने सरकार के इस फैसले को किसान विरोधी बताया। सरकार से फैसला वापस लेने को लेकर कहा।