भदेसर: सोनियाणा क्षेत्र में बे-मौसम बारिश से किसानों पर कहर, पकी फसलें चौपट और अफीम की बुवाई पर संकट के बादल
कालूराम सेन ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि भदेसर उपखंड के सोनियाणा, कंथारिया, दौलतपुरा और रेवलिया क्षेत्रों में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में पानी भर गया है, जिससे पकी फसलें सड़ने लगी हैं और नई बोई अफीम व गेहूं की फसल में अंकुरण रुक गया है। कई खेतों में बड़ी-बड़ी खाइयां बन गई हैं। किसान पंपसेट और पाइपलाइन के जरिए पानी निकाल