नादौन: करडोला प्लासी में निजी बस के नीचे गई बाइक, समय रहते बाइक सवार ने लगाई छलांग
उप मंडल नादौन के तहत आने वाले करडोला प्लासी में एक बाइक की निजी बस के साथ जोरदार टक्कर हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर बस के नीचे जाकर घुसी। बाइक चालक ने वाहन अनियंत्रित होता देख समय रहते ही छलांग लगा दी। हादसे में बाइक सवार को मामूली चोटे आई हैं। काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आपसी सहमति से मामला सुलझा है।