रायसेन: रायसेन के सलामतपुर क्षेत्र में तेज बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल आड़ी हुई, किसान चिंतित
Raisen, Raisen | Oct 8, 2025 रविवार को हुई तेज बारिश और हवा के कारण सलामतपुरक्षेत्र में तैयार खड़ी धान की फसल खेतों में बुरी तरह झुक गई है फसल आड़ी तिरछी होने से पैदावार पर असर पड़ रहा है और चावल पतला होने से कीमत में गिरावट की आशंका है क्षेत्र के किसान विनय ने बुधवार दोपहर 1:00 बताया कि इस मौसम में फसल में गर्दन तोड़ और अन्य छोटे रोग उत्पन्न हो सकते हैं।