चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच चले लठ्ठ व डंडे
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला लाठी-सरियों तक पहुंच गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज किया गया।