खानपुर: खानपुर कस्बे में दुर्गा अष्टमी पर्व पर विभिन्न मार्गों से निकाला गया माता जी का देव विमान
खानपुर कस्बे में दुर्गा अष्टमी पर्व पर आज मंगलवार को शाम 5 के लगभग कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए माताजी का देव विमान निकाला गया। कस्बे के माली मोहल्ले स्थित माताजी मंदिर से देवी विमान की शोभायात्रा पेडियो के बालाजी होते हुए यादव मोहल्ला स्थित लालबाई के थानक तक पहुंची जहां पर विधिवत पूजा अर्चना कर घोडलो के साथ देव विमान को विभिन्न मार्गो से निकाला गया ।