अगिआंव: बुलडोजर की मार से कराहते दलित गरीब, उजड़ते उनके सपने, मनरेगा की बहाली की मांग को लेकर अगिआंव में दलित गरीबों का आक्रोश
दलित गरीबों के घरों पर चल रहे बुलडोजर अभियान पर रोक लगाने और मनरेगा की पुनर्बहाली की मांग को लेकर अगिआंव प्रखंड/अंचल कार्यालय पर खेग्रामस और भाकपा (माले) के बैनर तले आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा का संचालन खेग्रामस प्रखंड सचिव दसई राम ने किया, जबकि अध्यक्षता भाकपा (माले) प्रखंड कमेटी सदस्य बिष्णु मोहन ने की।