बिरनी: चिताखारो में बड़ी चोरी: सीएससी संचालक संजय वर्मा के घर में दरवाज़ा तोड़कर चोर घुसे, ढाई लाख नकद सहित कई सामान गायब
Birni, Giridih | Oct 9, 2025 चिताखारो में बड़ी चोरी: सीएससी संचालक संजय वर्मा के घर के पीछे से दरवाज़ा तोड़कर घुसे चोर, ढाई लाख नकद सहित कई सामान गायब बिरनी (गिरिडीह): बिरनी प्रखंड के चिताखारो गाँव में बुधवार देर रात करीब 12 बजे एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने गाँव के सीएससी संचालक संजय वर्मा (पिता दामोदर महतो) के घर के पीछे दरवाज़े की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया और ढाई लाख रुप