कर्रा: दिगादोन गांव में ग्रामीणों द्वारा अखड़ा में विशेष बैठक का आयोजन, विधायक भी हुए शामिल
Karra, Khunti | Nov 10, 2025 कर्रा प्रखंड के कुदलुम पंचायत अंतर्गत दिगादोन गांव के ग्रामीणों द्वारा अखड़ा में सोमवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा एवं झामुमो जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित हुए. और जन समस्या से अवगत होते हुए जल्दी सभी समस्याओं का निदान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल के दीदी के