नीमच नगर: नीमच: परिवहन विभाग की कार्रवाई में गड़बड़ी, उफनती नदी पार करने वाली स्कूल बस को छोड़ दूसरी बसों पर कार्रवाई
नीमच जिले में परिवहन विभाग की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। सिंगोली पटियाल मार्ग पर ब्राह्मणी नदी की उफनती पुलिया को पार करती स्कूली बच्चों से भरी बस का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने कार्रवाई की। परिवहन विभाग ने पहले एक बस को जब्त करने का प्रेस नोट जारी किया। बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि यह वह बस नहीं थी जो वीडियो में दिख रही थी।