बहोरीबंद: बहोरीबंद पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत छात्रों को कानून की जानकारी दी
बहोरीबंद पुलिस ने मुस्कान विशेष अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया है छात्रों को साइबर अपराध पास्को एक्ट बाल विवाह सोशल मीडिया के दुष्परिणाम एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 बाल सहायता 1098 एवं अन्य शिकायत डाल 112 पर शिकायत दर्ज कराने सहित विभिन्न जानकारी दी गई है।