देवसर: बरगवां के गरीब परिवार को पट्टे की ज़मीन पर घर बनाने से रोका, तहसील कार्यालय के लगा रहे चक्कर
बरगवां निवासी भूमिहीन व्यक्ति को घर बनाने के लिए सरकारी योजना के तहत वर्ष 2022 में जमीन का पट्टा सरकार द्वारा दिया गया जिस जमीन का पट्टा दिया गया था उसी जमीन पर अब उसे घर नहीं बनने दिया जा रहा है श्यामलाल का कहना है कि धतूरा बरगवां स्थित सरकारी जमीन में उसे डेढ डिसमिल जमीन का पट्टा दिया गया था पट्टेकी जमीन पर घर बनाना शुरू किया तो उसे रोका जा रहा।