जलेसर: गांव खटोटा में शराब मना करने पर 40 वर्षीय व्यक्ति ने खाया विषाक्त पदार्थ, गंभीर हालत में मेडिकल कॉ. में भर्ती
Jalesar, Etah | Oct 20, 2025 थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव खटोटा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति देवराज पुत्र राजकुमार को गंभीर हालत में सोमवार दोपहर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जानकारी करने पर बताया कि देवराज शराब किया तू नाराज होकर उसने विषाख्त पदार्थ खा लिया पावागढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे उपचार के दौरान हालत को गंभीर देखते हुए एटा एटा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।