मित्रोल गाँव में आयोजित 52 पाल की कथा से पलवल की जाट धर्मशाला में पहुंचने पर किसान नेता रवि आजाद व शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष बलजीत गहलोत का भव्य स्वागत किया गया. शहीद भगत सिंह जी की स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर उनका स्वागत गया. इस मौके पर शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड के संयोजक करतार पहलवान सहित कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे