कापसहेड़ा: छावला: पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 2 स्क्रैप डीलरों को पकड़ा, 3 नाबालिग भी हिरासत में
छावला थाना की पुलिस टीम ने 2 स्क्रैप डीलरों और 3 नाबालिगों को चोरी के मामले में पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहराब और जलील के रूप में हुई है, यह सभी दीनपुर और श्याम विहार, दिल्ली के रहने वाले हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 10 किलो तांबा, एसी तार, चांदी की फिटिंग और 5 नल बरामद किए।